खुशी का माहौल मातम में बदला

Updated: 27/03/2024 at 1:39 PM
*The atmosphere of happiness changed in mother*

भागलपुर/ देवरिया। लार थाना क्षेत्र के दिवसीय गांव में 14 वर्षीय बालक हर्ष की नदी में डूबने से मौत हो गई। जिससे गांव के लोगों ने होली मनाना बंद कर दिया। खुशी का माहौल मातम में बदल गया। देवसिया गांव के हर्ष कुमार सिंह (पिता का नाम राधे मोहनसिंह उर्फ रिंटू सिंह ) अपने छोटे भाई छोटू सिंह, हिमांशु ,सूरज कुमार, ऋषभ कुमार, इत्यादि बच्चों के साथ नदी में नहाने गया। नहाते वक्त सभी बच्चे डूबने लगे तथा चीख पुकार करने लगे। चीख पुकार सुनकर कुछ दूरी पर खड़े मछुआरे दौड़ पड़े और बच्चों को बचाने लगे लेकिन हर्ष सिंह को नहीं बचा सके।

मृतक की उम्र 14 वर्ष जो की कक्षा आठ में कैंब्रिज विद्यालय में पढ़ता था। मां मनीषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है वही छोटा भाई सदमे में बैठकर अपने भाई को एक तक निहार रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बच्चे 12:30 बजे के लगभग घाघरा नदी में नहाने गए और यह घटना उनके साथ घटित हो गई सात आठ बच्चे दोस्त को खोने के सदमे में है। लोगों ने मछुआरों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 3:00 के बाद शव को नदी से निकला घटना की जानकारी पाते ही लार थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। घर वालों ग्रामीण और प्रधान के द्वारा पंचनामा बनाकर मृतक हर्ष के शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

New Delhi: क्या कांग्रेस हो चुकी है कंगाल, IT डिपार्टमेंट ने किया खुलासा

First Published on: 26/03/2024 at 11:21 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India