ब्यूरो रिपोर्ट बलिया

खबर बलिया जनपद के रसड़ा थाना क्षेत्र से है जहां सिधागरघाट मार्ग स्थित नीबू गांव के समीप बुधवार की दोपहर कार सवार हमलावरों ने बाइक सवार जन सेवा केंद्र संचालक को लाठी डंडों से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया।

घायल के भाई के तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। आपको बताते चले की रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कोप गांव निवासी जन सेवा केंद्र संचालक तेज बहादुर राम 35 वर्ष अपने भाई के साथ बाइक पर बैठ कर रसड़ा आ रहा था।तभी कार सवार बदमाशो ने बाइक को रोक कर तेज बहादुर पर लाठी एवम राड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को सड़क पर गिरते देख हमलावर कार लेकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सको ने रेफर कर दिया। घायल के भाई बीर बहादुर के तीन नामजद एवम चार अज्ञात के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्यवाही में जुट गई।
यह पूरा मामला पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *