रिपोर्ट : के . रवि ( दादा ),
जीवी ओम क्रिएशंस प्रस्तुत गीता घोष द्वारा ऑरम ज्वैलरी कलेक्शन का डायरेक्टर वसंत भंडारी और रमाकांत मुंडे द्वारा फोटोशूट किया गया. आज के कोरोना की महामारी में भी लोगों की पसंद शादियों और सोशल गेदरिंग में भी ऑरम ज्वैलरी के डिज़ाइन को पसंद किया जा रहा है. इस तरह के जेवरातो के डिजाइनर वसंत भंडारी और टीम को भी बहुत बहुत बधाईयां. इस ज्वैलरी फोटोशूट के निर्देशक वसंत भंडारी के साथ साथ मॉडल जेनिफर के खूबसूरती ने भी चार चांद लगा दिए है और शीतल नाईक ने मेकअप और हेयर को संभाला और बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर रमाकांत मुंडे ने फोटोशूट किया गया. आज के कोरोना की महामारी में भी लोगों की पसंद शादियों और सोशल गेदरिंग में भी ऑरम ज्वैलरी के डिज़ाइन को पसंद किया जा रहा है. जेवरातो के डिजाइनर वसंत भंडारी और टीम को भी बहुत बहुत बधाईयां .
Discussion about this post