बांसी। सिख धर्म के पहले गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव प्रकाशोत्सव सोमवार को नगर के अकबर नगर वार्ड मे स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा मे बड़े ही उल्लास व धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।गुरुद्वारा में चल रहे गुरु ग्रंथ साहब के अखंड पाठ का सोमवार को समापन हुआ तत्पश्चात सिमरन, भजन कीर्तन, अरदास व गुरु के लंगर का आयोजन हुआ ।इस अवसर पर ज्ञानी कुलवंत सिंह ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनशुए बताये सद मार्ग पर चल हो की अपील किया ।
किसान शिक्षा संस्थान के नवी मुंबई के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता मछिंद्रनाथ म्हात्रे का दुखद निधन
उन्होने कहा कि चुकी है गुरु नानक देव जी की जयंती प्रकाश पर्व के रुप मे मनाया जाता है क्योंकि नानक देव जी ने कुरीतियों और बुराईयों को दूर कर लोगों के जीवन मे नया प्रकाश भरने का कार्य किया था।उन्होने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए अपने पारिवारिक जीवन व सुख का ध्यान न करते हुए दूर दूर तक यात्रा किया और लोगों को जागरुक किया।उन्होने अपना पुर जीवन मानवता की सेवा मे लगा दिया। कार्यक्रम को कवि डा ज्ञानेन्द्र दिवेदी दीपक, डा सुशील सागर ,व्यापार मंडल अध्यक्ष घनश्याम जयसवाल आदि ने संबोधित किया। लंगर मे सरदार स्वर्ण सिंह, सरदार रावेन्द्र सिंह लबली ,गुरमीत सिंह,सरदार सन्नी सिंह ,राकेश बग्गा ,अमर जयसवाल सनी,सरदार करण सिंह,अमन दीप सिंह,नमन दीप सिंह,रोशन,विजय बाधवा,सरदार अजीत सिंह, निर्मल वाधवा, इश्वर चंद्र दूबे,कमल वाधवा,हजारी प्रसाद आदि ने प्रसाद ग्रहण किया।
सायं काल देव दिवाली के लिए सरयू तट सज-धज कर हुआ तैयार