बरहज । तहसील बरहज के बार संघ के चुनाव मे शुक्रवार को गहमागहमी के बीच उम्मीदवारों समर्थको के साथ पुरे जोश के साथ पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल के पहले ही दिन नौ प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किये।समय सीमा समाप्त होने तक अध्यक्ष पद के दावेदार नागेंद्र सिंह, खुर्शेद आलम,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चन्द्रभान चौरसिया,नागेंद्र मिश्र, संयुक्त मंत्री पद पर मुरारी भारती,कोषाध्यक्ष के लिए त्रिपुरेश मिश्र,वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य लिए वीरेंद्र यादव, उधव प्रसाद,चंद्रगुप्त,धात्री पूजिता यादव ने पर्चे दाखिल किये।
आपको अवगत करा दें कि दो जनवरी को पर्चा जांच व वापसी होगी।