ठंडा बस्ता में गया देवसिहां ग्राम प्रधान पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के वसूली का आरोप

Updated: 02/12/2023 at 6:41 PM
The charge of extortion from the beneficiaries of Pradhan Mantri Awas Yojana went to Devsihan village head in a cold bag.
गाजीपुर। एक तरफ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टारलेंस की बात कर रही है वहीं डीएम आर्यका अखौरी भ्रष्टाचार को लेकर काफी सख्त है और आये दिन भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कर रही है लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि देवकली विकास खंड अंतर्गत देवसिहां ग्राम सभा के ग्राम प्रधान राजनरायन बिंद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास लाभार्थियो ने दस -दस हजार रूपए की वसूली का गंभीर आरोप लगाया था।

खंड विकास अधिकारी देवकली ने मीडिया टीम को बाईट देने से किया था इंकार-
खंड विकास अधिकारी निशांत उपाध्याय से जब मीडिया टीम ने बाईट लेनी चाहिए तो उन्होंने बाईट देने से इंकार कर दिया था जरा आप भी सोच सकते हैं कि आखिर मीडिया टीम को बीडीओ ने बाईट क्यों नहीं दिया था।
मुख्तार के करीबी नपां चेयरमैन के खिलाफ कुर्की की नोटिस जारी

पी.डी ने लिया था मामले को संज्ञान,दिया था जांच के निर्देश –
पी.डी राजेश यादव ने प्रधानमंत्री आवास में ग्राम प्रधान द्वारा वसूली के प्रकरण को संज्ञान में लिया था और जांच कर कार्यवाही करने के लिए बीडीओ देवकली को दिया था।

ठंडे बस्ते में गया प्रधान की जांच –
सूत्रों की मानें तो देवकली बीडीओ जांच करने तो ग्राम सभा में गये थे लेकिन ग्राम प्रधान ने कुछ आवास लाभार्थियो को सचेत कर एकत्रित किया था।

आरोप लगाने वाले आवास लाभार्थियो से नहीं हुई जांच सवाल के घेरे में –
कुछ आवास लाभार्थियो का कहना है कि बीडीओ साहब तो जांच करने आये थे लेकिन हम सभी से जांच नहीं किये।अब जरा सोचिए कि जांच किस तरह से हुई जिन आवास लाभार्थियो ने ग्राम प्रधान पर वसूली का आरोप लगाया था उसका बयान ही नहीं लिया गया।
First Published on: 02/12/2023 at 6:41 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India