राज्य

सी ओ बरहज कर रहे मईल थानेदार के गंभीर लापरवाही की जांच

बरहज, देवरिया। मईल थानेदार का सीयूजी नंबर किसी तीसरे शख्स द्वारा रिसीव करने का मामला पत्रकारिता जगत से आमजनम तक चर्चा में आने के बाद पुलिस अधीक्षक देवरिया, आईजी रेंज गोरखपुर के साथ ही पुलिस महानिदेशक लखनऊ के टेबल तक ट्विट के माध्यम से पहुंच गया है।थानेदार की इस गंभीर लापरवाही की जांच पुलिस उच्चाधिकारियों ने बरहज के क्षेत्राधिकारी को सौंपा है। 

प्राचार्य और बीएसए की सूचना सही मिलने पर इन जिलों के आवेदकों की फीस वापस

मईल थाना क्षेत्र के गोहरिया गांव में एक सप्ताह पूर्व घटित एक घटना की जानकारी लेने के लिए गोरखपुर से प्रकाशित एक प्रमुख दैनिक समाचार पत्र के लार के पत्रकार ने मईल थानेदार के सीयूजी नंबर पर फोन किया था। सीयूजी नंबर थानेदार की जगह उनके पास मौजूद एक तीसरे शख्स ने रिसीव किया और पुलिसिया रंग में पत्रकार पर रौब जमाने लगा। घटना की जानकारी लेने के लिए फोन करने वाले सीयूजी नंबर से अटपटी बात सुनकर हतप्रभ हो गए। हकबकाए पत्रकार ने मोबाइल पर तस्दीक करने के लिए पूछा की क्या मेरी बात मईल थानेदार गोरखनाथ सरोज से हो रही है। आवाज आई हां, हो रही है। थानेदार का सीयूजी नंबर रिसीव करने वाले तीसरे शख्स ने बाद में जबाव दिया कि मैं मईल थानेदार नहीं बल्कि अमूक व्यक्ति बोल रहा हूं। थानेदार के सीयूजी नंबर किसी तीसरे शख्स द्वारा रिसीव करने की बात लार के पत्रकार ने पत्रकारों को बताया। मईल थानेदार का सीयूजी नंबर किसी तीसरे शख्स द्वारा रिसीव करने के मामले को द फेस ऑफ़ इंडिया ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था द फेस ऑफ़ इंडिया की खबर को पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक देवरिया संकल्प शर्मा, आईजी रेंज गोरखपुर और पुलिस महानिदेशक लखनऊ को ट्वीट किया। पुलिस उच्चाधिकारियों ने इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी बरहज राजेश सिंह सोलंकी को सौंपा है । पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने ट्वीट के जबाव में बताया है कि प्रकरण की जांच सीओ बरहज को सौंपी गई है।

 

Vinay Mishra