सभी किसान भाई खाद वितरण की कार्यवाही में अपना
दमोह : जिले के किसानों को उर्वरक की उपलब्धता के बारे में लगातार अवगत कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एस. कृष्ण चैतन्य ने बताया डीएपी की एक रेक जिसमें 1,188 मेट्रिक टन डीएपी और 1,070 मेट्रिक टन एनपीके प्राप्त हो चुका है, वह गंतव्य स्थानों पर मार्कफेड और मार्केटिंग सोसायटी के गोदामों में उपलब्ध हो जाएगा। 350 मेट्रिक टन डीएपी और लगभग 300 मेट्रिक टन एनपीके समितियों को दी जा रही हैं, बाकी बचा हुआ 800 मेट्रिक टन डीएपी और एनपीके मार्कफेड और मार्केटिंग सोसायटी के गोदामों में उपलब्ध रहेगी। मार्कफेड के गोदामों में, मार्केटिंग सोसाइटी के गोदामों में और एमपीआरओ के गोदाम पर तीन-तीन काउंटरों से आज 10 नवम्बर से वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।