बरडिया।।। मनीष शर्मा बरड़िया। ग्राम पंचायत काजली खेड़ा के गांव को लवी में पिछले दिनों प्रसारित प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से जैसे ही खबर वायरल हो रही है ।या किसी भामाशाह एवं समाज के लोगों को सूचना मिल रही हैं ।वैसे वैसे लोग भी मदद करने के लिए कोलवी के गांव में पहुंच रहे हैं। उसी क्रम में आज चित्तौड़गढ़ नायक समाज के जिला अध्यक्ष हीरालाल जी ने पहुंचकर नाबालिक परिवार से मुलाकात कर हाल-चाल पूछे ।नाबालिक बच्चों से जानकारी लेते समय अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ भावुक गए और आंखों से आंसू निकलने लगे। इस परिस्थिति में मां का ईस तरह से अपने बच्चों को छोड़कर चले जाना बहुत गलत संदेश समाज को जो दिया है। समाज को कलंकित करने का काम किया है। इसे समाज कभी ऐसी बात बर्दाश्त नहीं करेगा आने वाले समय में अध्यक्ष महोदय द्वारा बताया गया कि जल्दी जिला स्तर पर अध्यक्षों की बैठक आयोजित की जाएगी इसमें समाज के वरिष्ठ नागरिकों को समझाइश दी जाएगी ।कि इसी प्रकार को घटना को रोकने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर समाज हित में देश हित में कार्य करना पड़ेगा तभी ऐसी घटनाएं रुक जा सकती हैं ।अन्यथा धीरे धीरे इस प्रकार की घटनाएं और बढ़ने लगेगी अध्यक्ष महोदय और साथ में उनकी टीम द्वारा नाबालिक परिवार को ₹3600की नकद सहायता राशि प्रदान की गई गांव के नागेश्वर जी नायक राधेश्याम जी नायक मथुरा लाल जी अभी गांव के व्यक्ति मौजूद थे.
Discussion about this post