राज्य

सड़क किनारे ही फेंका जा रहा शहर का कूड़ा, पर्यावरण हो रहा दूषित

देवरिया। प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के हरित क्षेत्र में बढ़ोतरी के लिए चलाये जा रहे वृक्षारोपण जन आंदोलन-2024 में जनपदवासियों व जन प्रतिनिधियों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। सरकारी संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों, व्यापारिक संगठनों, एनसीसी, एनएसएस, विद्यालयों-कॉलेजों सहित विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक पेड़ माँ के नाम अभियान और पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के आह्वान पर उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया जा रहा है। यही नहीं जनपद के जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु एक पेड़ अपने मां के नाम से लगाने की बात भी कहीं जा रही है। इनका कहना है कि एक पेड़ अपने मां के नाम से लगाइए और इसका संरक्षण भी करिए जिससे पर्यावरण सुचारू रूप से चल सके। जनप्रतिनिधियों द्वारा यह बताया जा रहा है कि पेड़ ऑक्सीजन देते हैं।

सवर्ण आर्मी ने राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

सबसे बड़ी बात तो यह है की नगर पालिका देवरिया जनपदवासियों को पौधा देने का भी कार्य किया जा रहा है लेकिन शहर के कूड़े करकट को सड़क किनारे फेंकने की वजह से जो हरे-भरे पौधों का नुकसान हो रहा है या पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है इस पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। आपको बताते चलें कि जनपद देवरिया से सलेमपुर मुख्य मार्ग पर शहर का कचड़ा सड़क किनारे फेंका जा रहा है। जिससे सड़क के किनारे लगे हरे भरे पौधे सूखते नजर आ रहे हैं। यही नहीं उन कचड़े में आग भी लगा दिया जा रहा है। जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। कई बार तो ऐसा होता है की आग लगाने के बाद से निकलने वाले धुएं कि वजह से आने जाने वाले राहगीरों को सांस लेने में समस्या या सड़क पर वाहनों को देखने की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिससे सड़क दुर्घटना हो जाती है। पर्यावरण को बचाने के लिए केवल पेड़ लगाना ही आवश्यक नहीं है उसका संरक्षण भी होना चाहिए। सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों के समीप शहर के फेके गए कूड़े करकट की वजह से पेड़ पौधे सूख रहे हैं इस पर भी ध्यान दिया जाए।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi