सप्ताह में एक बार आते हैं प्रधानाध्यापक

Updated: 11/03/2024 at 10:49 PM
IMG_20240311_174942

बरहज, देवरिया। बरहज तहसील के अंतर्गत ग्राम देऊबारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपेंद्र यादव सप्ताह में एक बार निरीक्षण के लिए विद्यालय पर आते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से भले ही प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं लेकिन अगर प्राथमिक विद्यालय देऊवारी गांव की बात की जाए तो यहां के प्रधान अध्यापक उपेंद्र यादव सप्ताह में एक बार आते हैं ।और पुरे सप्ताह का रजिस्टर मेंटेन करके चले जाते हैं उपेंद्र, शिवांश ,मनोज, शिवा, नागेंद्र, ने बताया कि यहां पर प्रधाना अध्यापक कभी नहीं आते हैं और ना ही यहां पर बच्चों को भोजन और फल आदि कभी वितरित किये जाते हैं केवल शिक्षामित्र और सहायक अध्यापक के भरोसे विद्यालय चलता है। विद्यालय में जो भी बच्चे हैं सब इधर-उधर घूमते रहते हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी भागलपुर सत्य प्रकाश कुशवाहा ने बताया। कि जानकारी मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

First Published on: 11/03/2024 at 10:49 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India