बसन्त कुमार मिश्र/बरहज/देवरिया
बरहज /देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा पैना से सूर्य महा यज्ञ का कलश यात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। इस कलश यात्रा में लगभग 11,000 की संख्या में भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा की भीड़ थाना घाट से लेकर विकासखंड के मुख्य गेट तक 2 घंटे तक लगी रही।
- Advertisement -
मंगलवार को ग्रामसभा पैना से सूर्य महायज्ञ भव्य कलश यात्रा निकाला जिसमें क्षेत्राधिकारी पंचम लाल व थाना अध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्र ने भी कलश यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भक्तों के साथ ग्राम सभा पैना से थाना घाट तक पैदल चलकर सुरक्षा व्यवस्था संभाली जिससे भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो सके। कलश यात्रा में भक्तों की इतनी भीड़ थी, कि यह भीड़ ग्रामसभा पैना से लेकर थाना घाट तक 2 घंटे तक लगा रहा।
कामाख्या से पधारे तांत्रिक श्याम शरण दास ने बताया की सूर्य सभी ग्रहों के राजा हैं और इस गांव में सूर्य महायज्ञ सबसे बड़ी यज्ञ होने जा रही है। सूर्य यज्ञ के हवन कुंड से निकले हुए वायु जहां जहां तक जाता है। उतने दूरी के गांव के लोगों का रोग, भय, सभी नष्ट हो जाते हैं, और रोग उत्पन्न करने वाली बैक्टीरिया सालों तक उस स्थान तक नहीं पहुंचती जहां सूर्य महायज्ञ की जय कार एवं आहुति का वायु पहुंच जाता है।
हरिद्वार से आए कथावाचक साध्वी सुश्री ज्योति ने बताया की कलयुग केवल नाम अधारा कलयुग में सिर्फ भगवान के नाम के जप से ही मनुष्य के सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं।
- Advertisement -
रायबरेली से आए महंत लक्ष्मण दास ने बताया के इस संसार में मनुष्य कुछ अपना लेकर नहीं आता और अपने तपोबल से जो प्राप्त करता है वह यही छोड़कर चला जाता है। अतः मनुष्य को अपने काम के साथ श्री हरि का नाम भी जब समय मिले तो अवश्य लेना चाहिए । क्योंकि यही एक धन है, जो मनुष्य के साथ जाता है।
आयोजक ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह ने बताया कि इस यज्ञ को कराने के संकल्प से हमें विशेष अनुभूति की प्राप्ति होती है।