Updated: 22/06/2023 at 5:38 PM
बरहज । देवरिया बरहज विकास खण्ड क्षेत्र के मनरेगा मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन से पोखरी खुदाई पर ग्रामिणों के साथ मजदूरों ने आपत्ति जताई है.. मामला है विकास खंड क्षेत्र के धौला पंडित गाँव का. धौला पंडित में ग्राम पंचायत की ओर सरकारी अस्पताल से पूरब पोखरी खुदाई का काम चल रहा है, खुदाई में ग्राम प्रधान पंचपाती देवी ने बुद्धवार की शाम से मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन का प्रयोग शुरु किया तो गांव के लोगों के अलावा पंजिकृत मनरेगा मजदूर भड़क गए, गांव के अजय कुमार पांडेय ने बताया कि जब मशीन लगाकर खुदाई शुरु हुई तो दर्जनों लोगों ने मना किया, लेकिन मौके पर मौजूद प्रधान के कारखासों के धमकाने पर नाराज ग्रामीण डरकर मौके से लौट गए.. वहीं अवधेश पांडेय, आनंद पांडेय, त्रियुगी पांडेय एवं मनरेगा मजदूरों का कहना है कि गांव कई ऐसे परिवार है जिनका भरण पोषण मनरेगा मजदूरी पर ही निर्भर है, मशीन से काम कराकर सरकारी मजदूरी, ग्राम प्रधान के कुछ खास लोगों के खाते में भेजकर हड़पा जाएगा, रात में ही इसकी शिकायत ग्राम पंचायत सचिव से की गई लेकिन उन्होंने इसे अनसुना कर दिया। ग्रामिणों ने इस मामले पर उच्चाधिकारियों से मिलकर जांच कराने की बात कही है।सीबी मशीन से पोखरी खुदाई पर ग्रामिणों के साथ मजदूरों ने आपत्ति जताई
First Published on: 15/06/2023 at 1:11 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments