जीवित व्यक्ति को कर दिया गया मृत्यु घोषित !

Updated: 11/12/2023 at 12:32 PM
IMG-20231209-WA0340

 देवरिया। उत्तर प्रदेश की सरकार जहाँ गाव गाव कैम्प लगाकर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पात्र वृद्ध व्यक्तियों को वृद्धा पेंशन लागू कर रही है वही शासन के टॉप क्लास के अधिकारियों के द्वारा जिंदा व्यक्ति की कागज में अर्थी उठा दी जाती है। इसी संदर्भ में जनपद देवरिया विकास खण्ड पथरदेवा ग्राम सभा सखिनी निवासी चन्द्रमौली पाठक पुत्र स्व0 बलेश्वर पाठक वर्ष 2021 में वृद्धा पेंशन का लाभ सरकार के द्वारा अपने नजदीकी बैंक यूपी बड़ोदा शाखा बघौचघाट जनपद देवरिया से उठा रहे थे। इसी दौरान उनका पेंशन वर्ष 2021 में ही रुक गया।

वह काफी परेशान होकर जिले की चक्कर लगभग एक ढेर वर्ष तक लगाए। अतं में वर्ष 2023 में दिनांक 29 नवंबर को चन्द्रमौली पाठक के द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर आवेदन कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसकी आवेदन संख्या 92319000014081 निम्न है। आवेदन कर्ता का निस्तारण जनपद देवरिया के जिला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा किया गया है । निस्तारण की आख्या में यह यह दर्शाया गया है कि खण्ड विकास अधिकारी के पत्र संख्या 107 दिनांक 22/ 06/ 2021 में चन्द्रमौली पाठक की मृत्यु हो गई है जिसके कारण इनका पेंशन रोक दिया गया है। यह जानकारी समाचार प्रतिनिधि को जीवित चन्द्रमौली पाठक ने देकर अवगत कराया है। जिसके सम्बंध में प्रचारित – प्रसारित किया गया है। संवाद!

First Published on: 11/12/2023 at 12:32 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India