बरहज देवरिया: बरहज तहसील क्षेत्र के भलुअनी थाना क्षेत्र के बिलासपुर निवासी नीरज तिवारी का प्रेम प्रसंग बरहज थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी प्रेमिका से इतना बढ़ गया कि प्रेमिकानी दिनांक 2 नवंबर की रात अपने प्रेमी नीरज तिवारी को मिलने के लिए अपने घर बुलाए तभी से आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस केवल इधर-उधर हाथ-पांव मार रही है लेकिन दोनों प्रेमी युगलों का कहीं सुराग तक नहीं लगा।
रविवार को धीरज तिवारी ने बताया कि उसके चचेरे भाई का प्रेम प्रसंग बरहज थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी एक लड़की से इतना बढ़ गया था कि जब वह 2 नवंबर को उससे मिलने के लिए अपने घर बुलाए तो वह अपने दोस्त के साथ उसके घर 10:30 बजे रात्रि को चला गया उसके बाद से दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है संपर्क सूत्रों की माने तो नीरज और उसकी प्रेमिका एक साथ ही कक्षा 3 से हाई स्कूल तक की शिक्षा ग्रहण की उसके बाद नीरज पढ़ने के लिए कोटा चला गया था.
- Advertisement -
जो दीपावली के छुट्टी में अपने घर आया था कहीं से उसके प्रेमिका को नीरज की आने की सूचना मिली जिस पर उसके प्रेमिका ने नीरज से मिलने के लिए अपने घर बुलाए नीरज बिना परिवार वालों को बताएं 2 नवंबर की रात्रि 10:30 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर चला गया तभी से नीरज और उसके प्रेमी का गायब बताई जा रही हैं और पुलिस के ने केवल इधर-उधर हवा में वर्कर रही है हल्की सी डी आर में जो जो डिटेल मिल रहा है एसओजी पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है लेकिन समाचार लिखे जाने तक इन दोनों प्रेमी युगलों का कहीं अता पता नहीं चला है जो बरहज और भलुअनी पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है।