बलिया से मुम्बई के लिए ट्रेन का नया सौगात का माननीय सांसद श्री विरेन्द्र सिंह (मस्त जी) द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किए

Updated: 11/12/2023 at 12:49 PM
The new train from Ballia to Mumbai was flagged off by Honorable MP Shri Virendra Singh (Mast ji).
वाराणसी 10 दिसम्बर,2023; यात्रियों की सुविधा हेतु रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी सं 11072/11071 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस (कामायनी एक्सप्रेस) का बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है । इस अवसर पर बलिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद बलिया श्री वीरेन्द्र सिंह द्वारा आज दिनांक 10 दिसम्बर 2023 को गाड़ी संo 11072 बनारस –लोकमान्य तिलक टर्मिनस (कामायनी एक्सप्रेस) को बलिया रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में माननीय सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कामायनी एक्सप्रेस को बलिया जिले मुख्यालय बलिया स्टेशन पर यात्रा विस्तार देने के लिए रेल मंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा की भारतीय रेल यातायात का सबसे सुलभ एवं किफायती साधन है जो सस्ता होने के कारण आम जनता के लिये बहुत उपयोगी है।

अपराधी पृष्ठभूमि का होमगार्ड चल रहा था पुलिस की गाड़ी

उन्होंने बताया की बलिया क्षेत्र के निवासी लगातार बलिया से मुम्बई के लिए कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन की मांग कर रहे थे । इसी तरह जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैंने केन्द्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को कई बार पत्र लिखकर कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार करने और यात्रियों की माँग एवं मेरे लगातार अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु कामायनी एक्सप्रेस को बलिया रेलवे स्टेशन तक यात्रा विस्तार किया गया है। इससे बलिया जिले के यात्रियों विशेष कर व्यापारियों,कामगारों,किसानों एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को बहुत लाभ होगा।इसके अतिरिक्त उन्होंने मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी से अनुरोध किया कि बलिया रेलवे स्टेशन से महानगरों से जोड़ने वाली ट्रेनों में एक बोगी किसान के लिए मोटे आनाज के निर्यात के लिए अवश्य लगाए। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को नसीहत देते हुए कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि जिस प्रकार रेलवे हमे अपनी समर्पित सेवाएं प्रदान करता है हम भी उसके राजस्व अर्जन का पूरा ध्यान रखें और अपना उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। अब से बलिया रेलवे स्टेशन पर गाड़ी सं० 11072 बलिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनल कामायनी एक्सप्रेस बलिया से 12:45 बजे प्रस्थान कर गाजीपुर सिटी से 14:00 बजे ,औड़िहार से 14:50 बजे तथा वाराणसी से 16:00 बजे छूटकर नियमित समय सारणी के अनुसार (लोकमान्य तिलक टर्मिनल ) मुम्बई के लिए प्रस्थान करेगी।

The new train from Ballia to Mumbai was flagged off by Honorable MP Shri Virendra Singh (Mast ji).
The new train from Ballia to Mumbai was flagged off by Honorable MP Shri Virendra Singh (Mast ji).


वापसी यात्रा में 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बलिया कामायनी एक्सप्रेस मुम्बई से वाराणसी के समय सारणी के अनुसार वाराणसी जं से 19:55 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 20:50 बजे गाजीपुर सिटी से 21:30 बजे छुटकर रात 22:35 बजे बलिया पहुँचेगी। मैं बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस गाड़ी के यात्रा विस्तार के लिए शुभारम्भ पर आप सभी को बधाई देता हूँ। इसके पूर्व सभी का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि मैं बलिया के माननीय सांसद श्री वीरेन्द्र सिंह का हार्दिक स्वागत करता हूँ जिन्होंने अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों में से अपना बहुमूल्य समय निकाल कर बलिया रेलवे स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस एक्सप्रेस के यात्रा विस्तार का शुभारम्भ करने का हमारा अनुरोध स्वीकार करते हुए इस समारोह में उपस्थित हुए हैं। मैं इस समारोह में उपस्थित सभी माननीय अतिथियों एवं सम्मानित जनप्रतिनिधियों का भी स्वागत करता हूँ। पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। यात्री सुविधाओं के उन्नयन के क्रम में बलिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन को लगभग 34.93 करोड़ की लागत से यात्री सुविधा के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे है। बलिया रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास से जुड़ी विभिन्न सुविधाओ के लिए मैं फिर एक बार आपलोग को हार्दिक बधाई देता हूँ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय श्री सत्यम सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री प्रशांत कुमार , सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री उग्रसेन सिंह सहित वरिष्ठ पर्वेक्षक,स्टेशन के रेलवे कर्मचारी एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थिति थी ।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी वाराणसी श्री अशोक कुमार ने किया।
First Published on: 11/12/2023 at 12:49 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India