Updated: 09/03/2024 at 6:47 PM
गाज़ीपुर। प्रत्येक विधान सभा में कार्यकर्ता सम्मेलन करने के पश्चात समाजवादी पार्टी के लोकसभा क्षेत्र गाजीपुर के प्रत्याशी सांसद अफजाल अंसारी जी ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए नारीपचदेवरा,सबुआ,बसन्तपट्टी,कांडा, मेदनीपुर,गोशन्देपुर,सीतापट्टी और धरम्मरपुर आदि दर्जनों गांवों में भ्रमण एवं जनसम्पर्क किया और इन स्थानों पर आयोजित जनसभाओं में लोगों से समर्थन एवं सहयोग की अपील करते हुए भाजपा सरकार द्वारा अपने और अपने परिवार के ऊपर हुए जुल्म और ज्यादती के खिलाफ न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है। विरोधियों के साथ इस सरकार का सलूक ठीक नही हैं। वह अपने दमन और उत्पीड़न से विरोधियों को कुचलना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा हमें चुनाव लड़ने से रोकना चाहती थी लेकिन न्यायपालिका ने उनके नापाक मंसूबों को ध्वस्त कर दिया और अदालत के निर्णय के चलते आज मैं पुनः आपकी अदालत में आया हूं। सरकार जितना चाहे जुल्म ज्यादती कर ले , मरना कुबूल है लेकिन झुकना गंवारा नही। जुल्म और जालिम से लड़ना हमारे खुन में हैं।मिट जाऊंगा लेकिन मैं अपने उसूलों से कभी समझौता नही कर सकता, गरीब की दुवा मेरे साथ है। उन्होंने कहा कि आपके दिये गये हिम्मत और हौंसले के बल पर फिर चुनाव के मैदान में हूं।जीवन के अंतिम क्षणों तक इनके खिलाफ लड़ता रहूंगा हार नहीं मानूंगा।
शिवरात्रि के महापर्व पर दोनों आंखो से अंधे वर वधू ने खाई एक साथ जीने मरने की कसमे
उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए चुनौती है। हम सबके समक्ष लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है।यदि हम उनके झूठ,फरेब और साजिश से नहीं बचे तो यह लोकतंत्र का अंतिम चुनाव होगा ।उन्होंने भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर इस बार चार सौ के पार का नारा दे रही है जबकि सच्चाई यह है कि कई प्रान्तों में उसका खाता नहीं खुलेगा । उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को मूर्त रुप लेते देख भाजपा नेताओ की नींद उड़ चुकी है।वह हताश और निराश होकर इस तरह के नारे दे रहे हैं। उन्होंने ईडी सीबीआई और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भाजपा का कवच बताते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी भाजपा को नही बचा पायेगी। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से ,जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक जै किशन साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, सुरज राम बागी, बलिराम पटेल,फेंकू यादव,अजय यादव, जगत मोहन बिंद,,आत्मा यादव,संतोष यादव,विभा पाल, कमलेश बिंद, अवधेश यादव, राधेश्याम यादव, रामाशीष यादव, सुग्गु यादव,विजय शंकर यादव, बलिराम यादव, शिशु यादव, आदित्य यादव, सुभाष यादव, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इन सभाओं की अध्यक्षता सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद और संचालन जिला सचिव रमेश यादव ने किया।
शिवरात्रि के महापर्व पर दोनों आंखो से अंधे वर वधू ने खाई एक साथ जीने मरने की कसमे
उन्होंने कहा कि यह चुनाव हम सबके लिए चुनौती है। हम सबके समक्ष लोकतंत्र और संविधान को बचाने की चुनौती है।यदि हम उनके झूठ,फरेब और साजिश से नहीं बचे तो यह लोकतंत्र का अंतिम चुनाव होगा ।उन्होंने भाजपा सत्ता के नशे में चूर होकर इस बार चार सौ के पार का नारा दे रही है जबकि सच्चाई यह है कि कई प्रान्तों में उसका खाता नहीं खुलेगा । उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को मूर्त रुप लेते देख भाजपा नेताओ की नींद उड़ चुकी है।वह हताश और निराश होकर इस तरह के नारे दे रहे हैं। उन्होंने ईडी सीबीआई और इलेक्ट्रानिक मीडिया को भाजपा का कवच बताते हुए कहा कि सीबीआई और ईडी भाजपा को नही बचा पायेगी। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से ,जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, विधायक जै किशन साहू,पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, सुरज राम बागी, बलिराम पटेल,फेंकू यादव,अजय यादव, जगत मोहन बिंद,,आत्मा यादव,संतोष यादव,विभा पाल, कमलेश बिंद, अवधेश यादव, राधेश्याम यादव, रामाशीष यादव, सुग्गु यादव,विजय शंकर यादव, बलिराम यादव, शिशु यादव, आदित्य यादव, सुभाष यादव, आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इन सभाओं की अध्यक्षता सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद और संचालन जिला सचिव रमेश यादव ने किया।
First Published on: 09/03/2024 at 6:47 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments