राज्य

विजयदशमी के दिन श्री चंडी पीठ का कलश विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ

बरहज । देवरिया शारदीय नवरात्र के अंतिम दिवस विजयदशमी के दिन श्री चंडी पीठ का कलश विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न हुआ सर्वप्रथम मां की भव्य आरती कर श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से कलश विसर्जन के लिए माता के मंदिर से कलश लेकर मां सरजू के पावन तट पर पहुंचकर नाव के माध्यम से कलश को सरयू के बीच धारे में विसर्जित किया गया

शहर से लेकर गांव तक दशहरा मेला संपन्न

इसके पूर्व माता चंडी जी का एवं सरयू तट पर सरयू जी की आरती की गई ।कलश विसर्जन के दौरान पंडित विनय कुमार मिश्र,अर्जुन यादव ,आलोक प्रकाश गौड, दीपक बाबा ,विदेशी निषाद,मोहन ,नीरज मिश्रा, लाल बहादुर निषाद, अनुपम मिश्रा, मानस मिश्रा, सचिन, प्रिंस, मिथुन, साक्षी मिश्रा ,गुड़िया कुमारी, रितु कुमारी ,उर्मिला मिश्रा, धर्मावती, देवी राधिका देवी, प्रेम शिला देवी, नरेश निषाद सहित सैकड़ो की संख्या मौजूद रहे।

बरहज बाईपास पर टेम्पो ड्राइवर ने सामने आ रही बड़ी गाड़ी में मारी टक्कर

Basant Mishra