बरहज। देवरिया भलुअनी थाना क्षेत्र के भलुअनी खास निवासी रिंकू कनौजिया की चौराहे पर कपड़ा प्रेस करने की दुकान है बताया जा रहा है कि मंदिर के पास से रिंकू को पुलिस ने उठाकर ले गई तथा मारपीट कर अधमरा कर फिर मंदिर पर छोड़ दिया इस संबंध में थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा से जानकारी प्राप्त की गई लेकिन वह टालमटोल करते नजर आए।
मंगलवार को रिंकू कनौजिया अपनी दुकान पर कपड़े प्रेस कर रहा था तभी भलुअनी पुलिस के एक उपनिरीक्षक और दो सिपाही उसे उठाकर थाने ले गई बताया जा रहा है कि सोनिया ने एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया है, कि थाना क्षेत्र से उसकी बेटी कहीं गायब है जिसमें भलुअनी पुलिस ने पूछताछ के लिए रिंकू कनौजिया को थाने ले गई लेकिन किसी प्रकार का कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिस पर संपर्क सूत्रों का कहना है कि भलुअनी पुलिस ने लाठी और डंडों से पीटकर रिंकू को अधमरा अवस्था में पुनः मंदिर पर छोड़ दिया रिंकू का इलाज जिला अस्पताल देवरिया में चल रहा है। रिंकू की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक भलुअनी बृजेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है। रिंकू को पूछताछ करने के लिए थाने पर लाया गया था, लेकिन पुलिस के द्वारा उसे नहीं मारा पीटा गया। वह फिर अपने पिता को मोटरसाइकिल पर बैठा कर अपने घर की तरफ ले गया। घटना की जानकारी के लिए सी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जबकि संपर्क सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने ही रिंकू को पीटकर अधमरा अवस्था में मंदिर के पास छोड़ दिया था।