Updated: 22/06/2023 at 5:30 PM
नीमच। 26 दिसम्बे 2022 सोमवार- 11 दिन लगातार हड़ताल के बावजूद सरकार की ओर से सकारात्मक जवाब नहीं मिलने के कारण सोमवार को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों/ अधिकारीयों ने हडताल स्थल से झाड़ू हाथ मे लेकर रैली निकाली जो जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर से विधायक के निवास होते हुए फ्रूट मंडी से होमर पुनः ट्रॉमा सेंटर पहुंची रैली के दौरान संविदा कर्मियों ने “आज करो अर्जेंट करो हमको परमानेंट करो! हमको परमानेंट कब करोगे, मर जायेंगे तब करोगे। आश्वासन नही आदेश चाहिए का नारा बुलन्द कर नारे लगाये। साथ ही रैली के दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों/ अधिकारीयों ने जगह जगह रुककर सांकेतिक रूप से संविदा झाड़ू लगाई, संविदा एक अभिशाप है और 15 से 20 वर्ष से हम इसको भुगत रहे हैं अब इसकी सफाई करने का वक्त आ गया है। जिससे कि आने वाली पीढ़ी को इस दश को ना झेलना पड़े। कल आंदोलन के दौरान हृदय गति रुक जाने से मंडला जिले के नौगांव की ए. एन. एम. के पद पर बहुत ही कम वेतन पर कार्यरत उर्मिला पाटने की मृत्यु होगई जिसको नीमच जिले के संविदा कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। जैसा की विदित है पूरे प्रदेश के साथ साथ नीमच में भी संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/ कर्मचारी अपनी 2 सूत्री मांगों को लेकर नीमच जिले के सभी 350 के लगभग अधिकारी/ कर्मचारी हड़ताल पर है जिसमे स्वास्थ्य विभाग की कई व्यवस्था गड़बड़ा गई है। मरीज परेशान हो रहे है उनको मिलने वाली व अन्य शासन की हितग्राही मूलक योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है। भुगतान बिलो की पेंडिंग लगातार बढ़ रही है। जिससे शासन प्रशासन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।गांवों में स्वास्थ संस्थाओं ग्रामीण क्षेत्र में हालात बिगड़ते जा रहे हैं सीएचओ के हड़ताल पर होने से उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लगे हुये है। सभी राष्ट्रीय कार्यक्रम पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है एवं पोर्टल पर एंट्री नहीं होने से पूरे प्रदेश की स्थिति पर राष्ट्रीय स्तर पर धूमिल हो रही है टीकाकरण, टीबी की दवाई वितरण डिलेवरी व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है दवा वितरण कार्य बंद पड़े हैं। ये हड़ताल यदि अनवरत चलती है तो आगामी दिनों में स्वास्थ्य व्यवस्था पर ज्यादा प्रभावित होने की संभावना ही नहीं बल्कि पूरी तरह से चरमा जायेगी, कोविड केस भी देश मे लगातार बड़ रहे जिससे गंभीर स्थिति बनी हुई है।“दो ज़ुत्री मांग इस प्रकार है।”1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत समस्त संविदा अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो को अन्य राज्यों की भांती नियमित किया जाये एवं सीएचओ को MLHVP कैडर में नियमित किया जाये जब तक नियमितिकरण नहीं हो जाये तब तक 5 जून 2018 की नीति के अनुसार 90 प्रतिशत राशी का एरियर सहित भुगतान किया जाये। 2. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर आउट सोर्स एजेंसी में किये गये स्पोर्ट स्टॉफ कर्मचारीयो को पुनः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में समायोजन किया जाये अथवा विभाग में रिक्त पदों में समायोजन किया जाये।
First Published on: 27/12/2022 at 6:15 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मध्य प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments