डीएम ने जिला पंचायत अध्यक्ष को तथा जिला पंचायत अध्यक्ष ने सदस्यों को दिलायी पद एवं गोपनीयता की शपथ आज टाउनहाल आडिटोरियम में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ। इस दौरान नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी को जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी, इसके उपरान्त जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी।
आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह सहित सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा, विधायक बरहज सुरेश तिवारी, विधायक सदर डा सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, रामपुर कारखाना विधायक कमलेश शुक्ला, नपा अध्यक्ष अलका सिंह, राधेश्याम सिंह, रामधारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह, जिनका स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तिवारी ने सभी नव निर्वाचित सदस्यों, आगन्तुकों, अतिथियों के प्रति धन्यवाद करते हुए अपनी कृतज्ञता व आभार जताया। अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
Discussion about this post