एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने अवैध शराब के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह

Updated: 03/02/2023 at 1:45 PM
82c88065-844e-406d-b9eb-184e0f1e862b
 दी फेस आफ इंडिया न्यूज -तरुण शर्मा ब्यूरो चीफ हरियाणापुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि छछरौली चौक पर एक व्यक्ति अवैध शराब के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई गुरमीत, रामकुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 14 बोतल देशी अवैध शराब के बरामद हुई थी। इसकी पहचान खड्डा कॉलोनी हमीदा निवासी राहुल के नाम से हुई। इसके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी व स्नेचिंग के कई मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन है।■पुलिस चौकी पंचतीर्थी की पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास,10 वर्षीय नाबालिग गुमशुदा बच्ची को मिलाया परिवारजनों से पुलिस अधीक्षक मो‌हित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को साकार करने में लगे हुए हैं। नियमित ड्यूटी से हटकर भी जिला पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े, इसके लिए भी पुलिस 24 घंटे प्रयासरत हैं। जनता का सहयोग भी पुलिस का मनोबल बढ़ता है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए हैं। लगातार इस पर कार्य किया जा रहा है। इसी कडी में कार्य करते हुए पुलिस चौकी पंचतीर्थी की टीम ने 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया। पुलिस अपने कार्य के साथ-साथ समाज सेवा को भी बेहतरीन से अंजाम दे रही है। इंचार्ज मेंम सिंह ने बताया कि एक 10 वर्षीय नाबालिक बच्ची जो दराजपुर और गाँव कलांपुर के बीच एक पुलिया के पास लावारिस हालत में घूमती हुई मिली। जिसको पूछने पर वह कुछ नहीं बता रही थी। जिसको डायल 112 की टीम ने चौकी में छोड़ दिया। नाबालिग बच्ची के परिजनों का पता लगाने के लिए एएसआई राम कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस पुलिस टीम ने सोशल मीडिया की मदद से व पूछताछ करके इस बच्ची के परिजनों का पता लगाया। पुलिस टीम ने अथक प्रयास से इस 10 वर्षीय नाबालिग बच्ची को सकुशल उसके परिजनों के हवाले किया।हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने जिला की जनता से अपील की कि वे लोगों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें, जनता के सहयोग के बिना अपराधों पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल कार्य है। इसलिए अपने आसपास होने वाले किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने के लिए तुरन्त पुलिस को सूचित करें।■ “मेरी पहचान मेरा गौरव” मुहिम के तहत ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के पदाधिकारियों की बैठक का किया गया आयोजन पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में वीरवार को जिला में “मेरी पहचान मेरा गौरव” मुहिम के तहत ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इस मुहिम की शुरुआत की गई। इस मुहिम के तहत जहां शहर में एक अच्छी सुदृढ़ जाम मुक्त व परिवहन व्यवस्था मिलेगी, वहीं जिला में अपराध पर नियंत्रण लगाने में भी अहम भूमिका निभाएगी। एसोसिएशन के संरक्षक एवं रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा के सदस्य अधिवक्ता सुशील आर्य ने बताया कि आज वर्तमान में जिला यमुनानगर के अंदर ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा जिनकी संख्या अनुमानित 6500 के करीब है। इस मुहिम के तहत ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा एसोसिएशन के द्वारा जिला के प्रत्येक ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों का एक विस्तृत विवरण इकट्ठा करके एक कंप्यूटराइज्ड डाटा बैंक तैयार किया जाएगा। इस डाटा बैंक के तैयार होने से जहां ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके व्यक्तिगत व प्रोफेशनल लाइफ का विकास होगा, वही जिला के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा ऑटो चालकों का रूप धारण करके जो अपराध किया जा रहा है उस पर तुरंत प्रभाव से नकेल भी डालेगी। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत एक यूनीक आईडी बनाई जाएगी जिसके आधार पर सभी चालकों को एक पहचान पत्र जारी किया जाएगा। वीरवार को ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा के पदाधिकारियों के साथ रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा के सदस्य एवं एसोसिएशन के संरक्षक अधिवक्ता श्री सुशील आर्या व एसएचओ ट्रैफिक लोकेश राणा ने यमुनानगर व जगाधरी के प्रत्येक स्टैंड पर जाकर सभी ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा चालकों को इस मुहिम के बारे में बताया। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान श्री रमेश कुमार मंगा उप प्रधान श्री धर्मेंद्र सचिव श्री उपेंद्र मिश्रा (राजू) व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।■ स्पेशल सेल की टीम ने बिजली की मोटर चोरी करने के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए स्पेशल सेल की टीम ने बिजली की मोटरे चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पहले भी मोटर चोरी के आरोप में पकड़ा था जो अब जमानत पर जेल से बाहर आया है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी से मोटर चोरी के और भी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। इंचार्ज राजेश राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक चोरी की मोटर का सामान बेचने के लिए शादीपुर रोड करेड़ा चौक पर खड़ा है। इस सूचना पर उप निरीक्षक राजेश कुमार, मुख्य सिपाही कुलदीप,अनिल, ईशम, याकूब की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर घूम रहे युवक को काबू किया। पूछताछ करने पर जिसकी पहचान गांव गुमथला वासी सलमान पुत्र इनाम के रूप में हुई। पूछताछ पर आरोपी ने 22 जनवरी व 30 जनवरी को गांव कलानौर से खेतों में लगी बिजली की मोटरों को चोरी करने की वारदात कबूल की।आरोपी को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से बिजली की मोटर मोटर चोरी के और भी मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी सलमान को पहले भी बिजली की मोटर चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपी ने जेल से जमानत पर आकर दोबारा फिर बिजली की मोटर चोरी करने की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।हरियाणा■ सीलिंग प्लान के तहत जिले में लगाए गए 40 नाके पुलिस ने 193 वाहनों के किए चालान पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने पुलिस प्रवक्ता के माध्यम से बताया कि एडीजीपी श्रीकांत जाधब के निर्देश अनुसार वीरवार सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक जिला में सीलिंग प्लान चलाया गया। प्लान के तहत पूर्व में स्थाई नाके लगाए गए हैं। जिला के सभी डीएसपी, एसएचओ और दूसरे स्टाफ को अपने नाको की जानकारी होती है जैसे ही सीलिंग प्लान के आदेश हुए तो यह अधिकारी कर्मचारी अपने नाके पर तैनात हो कर जांच में लग गए। सीलिंग प्लान किसी भी आपात स्थिति से निपटने अपराध को अंजाम देकर भागने वाले अपराधी को पकड़ने व अपराधों की रोकथाम हेतु तुरंत कार्रवाई के लिए जिला पुलिस द्वारा किया जाता है। सीलिंग प्लान के अनुसार जिला में कुल 40 नाकों पर 6 चेकिंग पार्टी ने जांच की व्यवस्था की गई थी। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अपराध या अपराधी की सूचना मिलते ही तुरंत निर्धारित नाकों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। वीरवार को आयोजित इस योजना के तहत जिला पुलिस सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक कार्रवाई करती नजर आई। इन 4 घंटों में जिला पुलिस ने जिले भर में 1339 वाहनों को चेक किया। इसी दौरान 193 वाहनों के चालान भी काटे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान जिला के आम नागरिकों की सुरक्षा, अपराधों की रोकथाम व किसी भी आपात स्थिति से निपटने को ध्यान में रखते हुए चलाया गया था। पुलिस की उपस्थिति से आम आदमी के मन में पुलिस व कानून के प्रति विश्वास बढ़ता है। कहीं ना कहीं सड़क पर होने वाला अपराध भी रुकता है।इसके अन्तर्गत सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबंधक थाना,पुलिस चौकी व अपराध यूनिट्स के इंचार्जओं को निर्देश दिए हैं कि वह भविष्य में सूचना मिलते ही अपने-अपने क्षेत्र में तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करते हुए सीलिंग प्लान के अनुसार कार्य करें। जिससे अपराधों की रोकथाम की जा सके और अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
First Published on: 03/02/2023 at 1:45 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India