बरहज। देवरिया बरहज के सरयू नदी के उस पार वेलडाड़ नौकाटोला राजपुर देवार में किसान द्वारा बोयी गयी गेंहू के फसल को तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि मे वोयी गयी गेंहू समझकर कम्बाईन मशीन से कटवा लिया गया। किसान द्वारा लाख मिन्नते व दुहाई की गयी।लेकिन तहसील प्रशासन पुलिस के बल गेंहू कटवा कर तहसील लाकर उसे क्रय केंद्र पर बेच दिया।पीड़ित किसान ने तहसील प्रशासन के रवैया के विरुद्ध गत वर्ष मई जून मे लोकायुक्त से इसकी शिकायत किया गया था।लोकायुक्त के निर्देश पर आयुक्त गोरखपुर द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर स्थलीय जांच रिपोर्ट मांगी गयी है। वुधवार को जांच टीम ने नदी पार के वेलडाड़, नौकाटोला,राजपुर देवार पहुंच कर स्थलीय जांच किया।नदी पार के परसिया देवार, विशुनपुर देवार, कपरवार खादर, कूरह परसिया, गौरा,कटइलवा,वेलडाड़ की हजारो एकड़ नवीन परती बंजर व ग्राम समाज की जमीन पर भू माफियाओ द्वारा कर बड़े पैमाने पर गेंहू की फसल बोयी जाती है।सरकारी जमीनो पर बोयी गयी फसल को तहसील प्रशासन द्वारा राजस्व कर्मियो से चिंहांकन के बाद गेंहू की फसल को कटवा लिया गया।उसी दरम्यान कुछ निजी काश्तकारो द्वारा बोयी गयी फसल को भी राजस्व कर्मियो की लापरवाही के चलते प्रशासन द्वारा कटवा लिया गया । जानकारी के अनुसार ग्राम वेलडाड़ नौकाटोला छेदी मिश्र पुत्र स्वर्गीय सत्यदेव मिश्र का नदी उस पार कूरह परसिया देवार मे गाटा सं. 339 मे 3 एकड़ 55 डिसमिल तथा 1 एकड़ 80डि. कृषि भूमि पर गेंहू बोये गये थे। पिछले वर्ष तहसील प्रशासन द्वारा एडीएम वित्त के निर्देशन पर मे देवार क्षेत्र सरकारी जमीन पर बोयी गयी गेंहू के फसल को भी कटवा लिया।
फसल कट जाने से पीड़ित किसान छठी मिश्र ने लोकायुक्त के यहां शिकायत किया था।लोकायुक्त द्वारा गठित टीम मे एसडीएम कुशीनगर कल्पना जायसवाल, तहसील सुमित सिंह, खनन अधिकारी खड्डा बुधवार को नदी पार के कूरह परसिया देवार पहुंच कर स्थलीय निरीक्षण किया।इस दौरान उपजिलाधिकारी गजेंद्र सिंह व नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण की रिपोर्ट लोकायुक्त को सौपी जायेगी। वही पीड़ित किसान छेदी मिश्र का यह कहना है कि बिना कोई सूचना दिये ही अधिकारियो द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।