बरहज। क्षेत्र अंतर्गत कपरवार चौराहे पर स्थित रामजानकी मार्ग पर लगे बिजली पोल में ट्रक ने टक्कर मार दिया।जिससे तारो के आपस मे टकराने से चिंगारी निकली तथा पोल पर लगे ट्रांसफार्मर टूट कर जमीन पर गिर गया। बिजली के तारो को आपस मे टकराने जबरदस्त चिंगारी फेकने लगा वहां जिसे देख लोगो मे अफरा तफरी का माहौल बन गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे ले लिया। कपरवार तिराहे पर पुलिस चौकी के कुछ ही दूरी मेन पर 11000 की लाईन गयी है जिस 10केबी का ट्रांसफार्मर लगा है।
आपको बता दें कि बरहज से आ रही ट्रक ने बिजली पोल मे टक्कर मार दी।जिससे करीब आधे क्षेत्र व चौराहे की बिजली गुल हो गई। किसी तरह चौराहे पर लोगो ने आपूर्ति बाधित करायी।घटना की जानकारी होने पर बिजली विभाग के जेई मनीष गुप्ता भी मौके पर आ गये। वही पुलिस चौकी इंचार्ज जितेन्द्र कुमार ने बताया कि किसी के साथ कोई अप्रिय घटना नही घटित हुआ है तथा ट्रक को कब्जे मे ले लिया गया है।