भागलपुर में सरयू नदी का जलस्तर हो रहा कम

Updated: 25/07/2024 at 5:31 PM
The water level of Saryu river is decreasing in Bhagalpur.

भागलपुर। कई दिनों से लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद सरयू नदी का जलस्तर घटने लगा है। बाढ़ का खतरा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि नदी अब भी खतरा निशान से 10 सेमी ऊपर बह रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार तुर्तीपार रेगुलेटर पर खतरा निशान 64 मीटर 30 सेमी अंकित है। नदी ख़तरे के निशान से 10 सेमी ऊपर बह रही है। आयोग का कहना है कि मंगलवार सुबह नदी स्थिर हो गई और दोपहर बाद आधा सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से घटाव शुरू हो गया। जो बुधवार शाम तक जारी था। आयोग ने 24 घंटे नदी में घटाव का अनुमान लगाया है। फिलहाल बाढ़ की संभावना टल गई है, जिससे तटवर्ती इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है। कटान रोकने के लिए प्रशासन लगा हुआ है।

First Published on: 25/07/2024 at 5:31 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India