The water level of Saryu river is decreasing in Bhagalpur.
भागलपुर। कई दिनों से लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बाद सरयू नदी का जलस्तर घटने लगा है। बाढ़ का खतरा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। हालांकि नदी अब भी खतरा निशान से 10 सेमी ऊपर बह रही है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार तुर्तीपार रेगुलेटर पर खतरा निशान 64 मीटर 30 सेमी अंकित है। नदी ख़तरे के निशान से 10 सेमी ऊपर बह रही है। आयोग का कहना है कि मंगलवार सुबह नदी स्थिर हो गई और दोपहर बाद आधा सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से घटाव शुरू हो गया। जो बुधवार शाम तक जारी था। आयोग ने 24 घंटे नदी में घटाव का अनुमान लगाया है। फिलहाल बाढ़ की संभावना टल गई है, जिससे तटवर्ती इलाकों के लोगों ने राहत की सांस ली है। कटान रोकने के लिए प्रशासन लगा हुआ है।