The woman kept folding her hands while being beaten by the police.
लार देवरिया/ खबर देवरिया जनपद के लार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा ठाकुर गौरी से है जहां पर किसी बात को लेकर पवन गौड़ और कृष्णा राजभर के विवाद हो गया जिसकी सुचना कृष्णा राजभर के द्वारा 112 पुलिस को दी गई घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने विवाद सुलझाने के बाजाय खुद विवादों में उलझ गए ग्रामीणों के अनुसार पवन गौड़ शराब के नशें में अपने घर बैठा हुआ था कि गांव के ही कृष्णा राजभर उसके घर पहुंच गया और दोनो के बीच कहा सुनी होने लगी और घटना की सुचना कृष्ण राजभर ने 112को दिया घटना स्थल पर पहुंची
ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन
पुलिस खुद विवादों में उलझ गयी आरोप है कि पवन पुलिस का एमटीडी मशीन लेकर पवन भाग गया लेकिन प्रदेश खड़ा यह हों रहा है कि जब पवन पुलिस का एमटीडी मशीन लेकर भाग गया उस समय पुलिस क्या कर रही थी और यदि पुलिस की यह बात सत्य है तो उसमें पवन की बुजुर्ग मां का क्या दोष है ग्रामीणों के अनुसार पुलिस पवन के मां को बेहोश होने के बाद भी पुलिस पिटती रही जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल विडियो में यह देखा जा रहा है कि महिला को पुलिस पिट रही है और वह हाथ जोड़ती नजर आ रही है।
इस संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी सलेमपुर दीपक शुक्ला ने आरोपों को निराधार बताया।