देवरिया। जनपद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय में रौनक देखने को मिला। ज्यादातर विद्यालय के बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में नजर आए जो मन को मोहित कर ले रहे थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी विद्यालयों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। जिसमें छोटे से लेकर बड़े हर वर्ग के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों की प्रस्तुति को देख लोग दंग से रह गए। कई विद्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल का भी आयोजन किया गया। पूरा का पूरा जनपद देश भक्ति में डुबा हुआ नजर आया। हर तरफ देशभक्ति संगीत ही सुनाई दे रहा था। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विकास शिक्षण संस्थान उ. मां. विद्यालय तरकुलवा, शहीद रामचन्द्र इंटरमीडिएट कालेज बसंतपुर धूसी तरकुलवा, अभिज्ञान पब्लिक स्कूल कंचनपुर तरकुलवा,ए. एम. स्मार्ट केयर पब्लिक स्कूल रामनाथ देवरिया,एस भी एस एकेडमी मलकौली कतराती, यशोदा देवी लक्ष्मीपूर तरकुलवा, जीनियस सेंट्रल एकेडमी रूद्रपूर रोड इत्यादि विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने अपने क्षेत्र वासियों, जनपद वासियों व समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं व्यक्त की।
देश व राज्य की प्रगति एवं आर्थिक विकास में उद्योग समूहों की बड़ी भूमिका है : धामी