बलिया जिले के रसड़ा स्थानीय कोतवाली परिसर के पासे लगे 620 केबीए का विद्युत ट्रांसफार्मर के तीसरे दिन शुक्रवार को नहीं बदले जाने से रसड़ा की लगभग 15 हजार की आबादी परेशान रही। 15 दिन पूर्व लगा यह ट्रासंफार्मर
बुधवार को जल गया था जिसके चलते लोगों के समक्ष गर्मी, पेजयल सहित अन्य समस्याएं खड़ी होकर रह गई है। इसी ट्रांसफार्मर से सीएचसी रसड़ा में सप्लाई जाती है और वहां भी बिजली के अभाव में चिकित्सकों सहित मरीजों को भारी परेशानी से जुझना पड़ रहा है।
विद्युत विभाग द्वारा त्वरित ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं किए जाने से नागरिकों का आक्रोश बढ़ता ही चला जा रहा है वही लोगों का कहना है कि यही स्थिति रही तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी। वहीं विद्युत विभाग के एसडीओ अनिल कुमार ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कल यानी शनिवार की शाम ट्रांसफार्मर लगने की उम्मीद है और जल्द ही बिजली विभाग के तरफ से ट्रांसफार्मर लगाकर आम जनमानस को राहत दी जाएगी।
Discussion about this post