हनुमान मंदिर में दर्जनों श्रद्धालु आते रहते हैं पूजा करने
मौनागढ़वा के मंदिर में चोरी
- Advertisement -
बार-बार हो रही घटनाओं का नहीं हो रहा पर्दाफाश
बरहज (देवरिया) आजकल घर, दुकान, मकान, खेत ,खलियान के बाद मंदिरों को भी निशाना बनाना प्रारंभ हो गया। आपको बताते चलें की बरहज थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इतने बुलंद है। कि आए दिन कहीं न कहीं किसी न किसी रूप में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इस क्षेत्र में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। जिन का पर्दाफाश नहीं हो पा रहा है। और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में चोर थोड़ा भी संकोच नहीं कर रहा है।
इसी बीच मौना गढ़वा के हनुमान मंदिर में चोरी की घटना प्रकाश में आया है। मन्दिर के पूजारी अयोध्या चौबे का कहना है कि मेन गेट के रास्ते घुसकर सिलेंडर, खाने पीने की सामान ,दानपात्र सब उठा ले गए। 2 वर्ष के अंदर इस मंदिर में लगभग है छठवीं चोरी है। आज तक किसी घटना का पर्दाफाश नहीं हो रहा है। इस घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी को हुई तो उन्होंने गांव के लोगों व ग्राम प्रधान इत्यादि प्रतिष्ठित लोगों से इसकी सूचना दी। उसके बाद उन्होंने बरहज थाने को एक तहरीर देकर सूचित किया। उन्होंने कहा की बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही है इनके पीछे किन लोगों का हाथ है। उसका पर्दाफाश प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द किया जाए।