वोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत बरहज में तीन नावें चयनित

Updated: 27/12/2023 at 8:09 PM
IMG-20231227-WA0162

बरहज, देवरिया,  मत्स्यजीवी फ़ीस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन जितेन्द्र भारत ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालको एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को मत्स्याखेट एवं नदियाँ/जलाशयों में मत्स्य प्रबंधन व सरंक्षण के माध्यम से रोजगार एवं आजीविका के लिए जलाशयों, तालाबों, नदियों एवं अन्य जल संसाधनों में बिना इंजन की नाव (नॉन मोटोराइज्ड), जाल, लाइफ जैकेट एवं आइस्बाक्स आदि पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराये जाने हेतु निषादराज बोट सब्सिडी योजना के रूप में एक नवीन राज्य योजना प्रारम्भ की गयी थी, जिसके तहत मत्स्यजीवी फीस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, बरहज द्वारा भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जनपद में 09 नावों का चयन हुआ है, जिसमें 03 नावें बरहज की है । श्री भारत ने कहा कि मत्स्य पालको एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों के हित के लिए एफएफ पीओ प्रतिबद्ध है, एफएफ पीओ से जुड़ कर आमजन सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ प्राप्त करें I

 

First Published on: 27/12/2023 at 8:09 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India