राज्य

तीन दिवसीय श्री राम कथा का हुआ शुभारंभ सरयू तट बरहज में

बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद क्षेत्र में सरयू तट पर सरयू माता सत्संग समिति द्वारा तीन दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ आज हुआ आज की कथा में अनंत पीठ आश्रम बरहज के विनय मिश्रा ने भाव की चर्चा करते हुए कहा कि भगवान भाव से मिलते हैं। भगवान साधना उपासना आराधना सभी के साथ भगवान से आपके भाव जुड़ जाए तो भगवान आपके पास है। श्रीमद् भागवत का उदाहरण देते हुए कहा कि गजेंद्र का जीवन संकट में था ग्राहक पांव पड़कर सरोवर के भीतर ले जा रहा था पहले गजेंद्र को विश्वास था कि मेरे परिवार कुटुंब के लोग मेरी रक्षा करेंगे लेकिन जब कोई रक्षा नहीं कर सका ।
epds bihar ration Card registration कैसे करें?

तब गजेंद्र ने भगवान को उसे संकट की घड़ी में भाव के साथ पुकारा गजेंद्र के भाव पर भगवान नंगे पांव दौड़े हुए गजेंद्र की रक्षा की। ठीक इसी तरह से उन्होंने द्रौपदी के भी मर्यादा की रक्षा की दुशासन द्वारा द्रौपदी को निर्वस्त्र किये जा रहा था लेकिन भगवान ने वस्त्र इतना बढ़ा दिया की दुशासन थक गया।और कहने लगा साडीं बीच नारी है की नारी बीच साडीं है। भगवान तो केवल भाव के भूखे हैं प्रेम के भूखे हैं, गोस्वामी जी कहते हैं। राम ही केवल प्रेम पियारा, जान ले हु जग जाननी हारा। इसलिए सुधी श्रोताओं भगवान का भजन भाव से करें इस भवसागर से पार हो जाएंगे ।श्री राम कथा के अवसर पर कथा व्यास अंगद प्रसाद द्विवेदी, विद्याभूषण, उदय शंकर शुक्ला ,अरविंद व्यास राधे-राधे ,सुमन जी महाराज, गणेश मिश्रा एवं कथा के आयोजक सुधाकर त्रिपाठी सहित अन्य श्रोतागण कथा में मौजूद रहे।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra