राज्य

कौन बनेगा करोड़पति की लॉटरी के नाम पर ठग हुए सक्रिय

टाटा की नेक्सॉन गाड़ी या साढ़े 15 लाख रुपये देने का देते हैं लालच

आज कल फेसबुक पर शाहरुख़ खान की फोटो दिखाकर 4 विकल्प में से एक आंसर पूछा जाता है कि यह फोटो किसका है, उसके बाद जब आंसर दे दिया जाता है लिंक पर दिए गए मोबाइल नंबर पर, कॉल आता है कि आपको 2 लाख 85 हज़ार लोगों में से लॉटरी के माध्यम से सेलेक्ट कर लिया गया है, आपको मिला है साढ़े 15 लाख का कैश प्राइज या टाटा नेक्सॉन गाड़ी, आप क्या लेना पसंद करेंगे? जब दोनों में से कोई एक विकल्प दिया जाता है, उसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर गूगल पे के माध्यम से 1000/-रुपये जमा कराये जाते हैं और आपका ईमेल एड्रेस ले लिया जाता है,और मुंबई किसी व्यक्ति के फ़र्ज़ी आई कार्ड, के बी सी के कुछ वीडियो और फोटो आपके व्हाट्सप्प नम्बर पर भेजे जाते हैं,मेल पर साढ़े 15 लाख रुपये का स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का फ़र्ज़ी मेल भेज कर एडवांस टीडीएस 12800/-भेजने के लिए एक फ़र्ज़ी टीडीएस अधिकारी से बात कराई जाती है, जो कहता है कि आपका पैसा टीडीएस भेजने के बाद ही मिलेगा, समझ जाइये कि आप 1000/- की ठगी का शिकार हो चुके हैं, और 12800/-रूपये से आपको अब ठगा जाने वाला है |सावधान!
पुलिस ने पिकप से चार गौवंशीय पशुओं को किया बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार 

The face of Deoria Tfoi