देवरिया | उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति लखनऊ द्वारा देवरिया जनपद में वात्सल्य संस्था के द्वारा बड़े पार्क में सामुदायिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर नितेश राय कार्यक्रम अधिकारी पीएसयू द्वारा बताया गया के महिला यौन कर्मी सुई से नशा लेने वाले एवं किन्नर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु समाज की सहभागिता सर्वोपरि है उनके द्वारा बताया गया की समाज को एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति को भेदभाव की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए एवं उनको समाज में एक आम जनमानस की तरह सुविधाएं मिलनी चाहिए कार्यक्रम में एचआईवी के फैलने के कारण एवं बचाओ पर चर्चा की गई |
महिला यौनकर्मी, सुई से नशा लेने वाले, किन्नर व एम0ऐस0एम घटक से लोगो का प्रतिभाग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला मुख विकास अधिकारी, साथ मे जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलाक्षय रोग अधिकारी, dapcu से श्री उपेंद्र तिवारी, बृजेश तिवारी उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति से डॉ नीतीश राय सर संस्था के डॉ मोईनुद्दीन अंसारी, वात्सल्य से श्री भुवाल, सिंह श्री अहमद सर कार्यक्रम प्रबंधक श्री श्याम यादव व सुमन दीक्षित उपस्थित रहे इसमें उपस्थित समुदाय के लोगो को HIV/AiDS पर जागरूक किया गया एवं रोकथाम व बचाव पर चर्चा की गयी मुख्य चिकित्सा धिकारी द्वारा बताया गया की HIV जाँच निशुल्क जनपद मे ICTC केंद्र पर मौजूद है एवं CDO द्वारा समुदाय के लोगो को समाज के मुख्य धारा मे जोड़ने व सरकारी सेवाओं से उन्हें जोड़ने हेतु कार्य योजना बनाने पर जोर दिया गया |
Discussion about this post