पर्यावरण बचाना है देश को स्वस्थ्य बनाना है = डा सुनीता त्रिपाठी

Updated: 15/03/2024 at 11:57 AM
To save the environment, to make the country healthy = Dr. Sunita Tripathi

बंसी। स्थानीय रतन सेन डिग्री काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के ‘‘सप्त दिवसीय विशेष शिविर’’ के तीसरे दिन मेहंदी व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं ने काफी उत्साह के साथ प्रतिभाग कियाl पोस्टर प्रतियोगिता ”पर्यावरण बचाना है, देश को स्वस्थ बनाना है” पर आधारित रहीl कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता त्रिपाठी ने स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाओं को बताया की हमें अपने आस-पास पेंड पौधे लगाना चाहिए, जिससे हमें शुद्ध हवा मिले साथ ही साथ फल और कीमती लकड़ी भी प्राप्त होता है जिसको बेंचकर हम आमदनी भी पा सकते हैं l इसी क्रम में आगे बताया की प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी देश दुनिया में हर जगह आगाह करते हैं, ग्लोबल वार्मिंग/क्लाईमेट चेंज हो रहा है, जिसकी वजह से वायुमण्डल में कार्बन डाई ऑक्साइड का ज्यादा उत्सर्जन हो रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में 35 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में बढते प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय संतुलन बनाये रखने हेतु व्यापक जन आन्दोलन के माध्यम से वृक्षारोपण कर हरित आवरण में वृद्धि करने के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। वर्ष 2023-24 के वर्षाकाल में प्रदेश के 85 शासकीय विभागों तथा जन सामान्य के सहयोग से वन भूमि, सामुदायिक भूमि व अन्य राजकीय भूमि, कृषि एवं अन्य निजी भूमि पर वृहद स्तर पर रोपण कराया जा रहा है। 
नगर पालिका परिषद में होगी स्थापित दुर्गा प्रसाद मिश्र एवं प्रेम प्रकाश सिंह की प्रतिमा
इससे प्रदेश की हरित आवरण में वृद्धि, पर्याप्त वर्षा जल संचयन, कार्बन अवशोषण, शुद्ध हवा, उपजाऊ मिट्टी व स्वच्छ जल की प्राप्ति एवं प्रदेश के कृषकों की आय में वृद्धि होगी। मेहंदी प्रतियोगिता में स्वयंसेविकाओ ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर अपनी कला का परिचय दियाl कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनीता त्रिपाठी ने कहा की आज कल महिलाएं मेहंदी लगा कर और बहुत से कार्य ब्यूटीपार्लर का कोर्स करके फैशन डिजाइनर के कोर्स करके अपना व परिवार का भरण पोषण कर रही हैंl कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 विनोद कुमार, डॉ. राजेश कुमार यादव, डाॅ0 अरविन्द त्रिपाठी, डाॅ0 आलोक दूबे, डॉ. रविरेश सिंह,अशुतोष वर्मा, यतीन्द्र नाथ मिश्र, राजेश कुमार शर्मा, जंग बहादुर, राजेश सिंह, सौरभ प्रताप सिंह, ध्रुवपति यादव हरप्रीत, सुरेश, श्रीमती ज्ञानमती व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/स्वयंसेविकायें उपस्थित रहे।

First Published on: 15/03/2024 at 11:57 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India