बुथ जिताओ का चला अभियान।
बरहज ,देवरिया:
सप्ताह कार्यक्रम के दौरान बालू छापर मे कैम्प लगाया गया इस दौरान नौजवान व अठारह साल से ऊपर लडको को वाटर लिस्ट में नाम जोडने की आन लाईन जानकारी दी गई। इस दौरान सपा नेता विजय रावत ने कहा जनता के हक के लिए संघर्ष करना हमारा काम हैं और करते भी रहेंगे उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सरकार बना कर जनता को धोखा देने का काम किया है उसे आम जनता और विकास से कुछ ले ना नहीं है जिसके देन हैं की पिछली भाजपा सरकार के छ साल के कार्यकाल से कपरवार – रूद्रपुर मार्ग टूटा हुआ है और सडक पर गड्ढा मुक्ति और पैचिंग की लुट मची हुई हैं

Bigg Boss 17 से बाहर आते ही Soniya Bansal ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

अगर एक हप्ते के अन्दर कपरवार रूद्रपुर मार्ग पर काम चालू नहीं हुआ तो सडक बनाने की माग को लेकर धरने पर बैठने का काम करुगा और मैं आप सभी नौजवान साथियों से अपील करता हूँ की अगर चौबीस लोक सभा चुनाव मे सपा की ज्यादा सिट जिती और सरकार बनी तो अगनि वीर जैसी व्यवस्था हटाने का भी काम करेगी इस लिए आप सभी से अपील हैं आने वाले लोक सभा चुनाव में वोटर लिस्ट मे नौजवान साथियों को ज्यादे से जयादे जोडने का काम करें और आने वाले लोक सभा चुनाव में विकास विरोधी, नौजवान विरोधी, व्यपार विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करे। इस दौरान मुख्य रूप से इमरान, शैलेन्द्र कुमार, अजित प्रसाद, पट्टु यादव, तारकेश्वर, संतोष प्रजाति, शकर प्रजाति, आशिष पटेल, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *