जोखिम भरा करते हैं ड्राइविंग
यातायात के नियमों का नहीं कर रहे पालन
- Advertisement -
भागलपुर( देवरिया )आजकल सड़क दुर्घटनाएं हो रही है, लेकिन लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं ।कोई नियम पालन करने को राजी ही नहीं है कौन बताए जान है तो जहान है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 10 नवंबर को परिवहन दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन प्रशासन यातायात के नियमों का पालन कराती है। तो लोगों को बुरा लगता है और जान चली जाती है। 26 अक्टूबर 2005 संयुक्त राष्ट्र ने नवंबर माह के प्रत्येक तीसरे रविवार को वैश्विक रूप से यातायात के रूप में मान्यता दी ।आजकल की युवा पीढ़ी यातायात दिवस तो दूर अपनी जान नहीं करते परवाह और साथ में अन्य लोगों की जान जोखिम में डाल देते हैं। इस कड़कड़ाती ठंड में और इस कुहेसे बिना हेलमेट लोग ऐसे ड्राइविंग कर रहे हैं । इतनी दुर्घटनाओं से भी नहीं ले रहे हैं सबक भागलपुर चौराहे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला चार लोग एक ही बाइक पर वह भी बिना हेलमेट के जा रहे हैं ऐसा देख मैं अचंभित रह गया की आज कल की युवा पीढ़ी यातायात के नियमों को आनंद नहीं कर रही है सड़कों पर कई जगह क्रॉस लाइन नहीं होने से भी दुर्घटनाएं हो रही है। इस ठंड में जानवर की सड़कों पर इधर उधर से निकल जाते हैं। जो दुर्घटनाओं का कारण बन जाते हैं।