बरहज, देवरिया। सरकार की तरफ से भारत को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ मिशन अभियान चलाया जा रहा है। गांव गांव में मुफ्त में शौचालय बनवाया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र या शहरी क्षेत्र के लोगों को खुले में शौच करना ना पड़े। लेकिन अगर बरहज तहसील की बात की जाए तो यहां पर फाटक विहीन शौचालय वर्षों से पड़ा हुआ है जिससे आए हुए फरियादियों एवं तहसील के कर्मचारियों को शौच के लिए नाना प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इस संबंध में पूछे जाने पर उपजिलाधिकारी अवधेश निगम ने बताया शौचालय में रिपेयरिंग का काम चल रहा है यथाशीघ्र फाटक लगवा दिया जाएगा।