धरियावद-भाजपा मण्डल मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को विधानसभा क्षेत्र धरियावद के चारो मण्डल धरियावद,लाखेश्वर, लसाड़िया,भबराणा के प्रदेश, जिला,मण्डल पदाधिकारी,शक्ति केंद्र प्रभारी,बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया होंगे। समस्त मंडलो में उपजिला प्रमुख-उदयपुर,समस्त प्रधान, उपप्रधान,जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य,पार्टी समर्थित सरपंचगण,मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी,कार्यकर्ता प्रातः 10:00 बजे स्थान- CK वाटिका लसाड़िया रोड,धरियावद पर उपस्थित होंगे। कार्यक्रम उपरांत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भरकुंडी का लोकार्पण कार्यक्रम भी आयोजित होगा।
Discussion about this post