Trailer badly crushes a young bike rider coming from the front, he dies
बरहज। देवरिया बरहज देवरिया मार्ग पर स्थित जरार मोड़ एक ईट भट्ठा के पास वुधवार को शांयकाल के समय एक ट्रेलर ने सामने से आ रहे युवक बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया । इस हादसे में शैलेंद्र गौतम उम्र (45)वर्ष निवासी सोनूघाट की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
शैलेंद्र गौतम निवासी सोनूघाट किसी जरूरी काम से बरहज जा रहे थे कि देवरिया बरहज मार्ग पर जरार मोड़ के पास स्थित ईट भट्ठा के पास पहुँचे थे कि इसी दौरान सामने से तेज गति से आ रही ट्रेलर ने बाईक टकरा गई तथा हादसे में बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । इसी बीच ट्रेलर चालक ने मौके पाकर भागने लगा तो लोगो उसको दौड़ाकर पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया गया। शैलेंद्र की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया उसकी पत्नी कलावती दहाड़े मारकर रोने व चिल्लाने व बेहोश होकर भूमि पर गिर गई वही उसकी शैलेंद्र के तीन पुत्र सूर्य प्रताप, मानिक,ज्वाला जिनके आंसू थमने का नाम नही ले रहे हैं। थानाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पुलिस पहुंच गई ट्रेलर व चालक को हिरासत में ले लिया गया।
शिक्षा के नाम पर बच्चों के साथ हो रहे कुरूर्ता