दुर्ग। जिला क्षेत्र के ग्राम गभरा मे दो दिव्यांग साथियों विक्रम कुर्रे को मेनूवल ओर द्वारिका जोशी को बैटरी चलित ट्रासाइकिल सक्षम जन फाउंडेशन ने उनके ग्राम ग़भरा पहुंचकर प्रदान किया गया जिससे दिव्यांग साथियों को कोई भी परेशानीयों का सामना न करना पड़े इसलिए संस्था के सदस्यों द्वारा दिव्यांगों को घर पहुंच सुविधा प्रदान करते है जिसमे समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक डी. पी. ठाकुर परिवेक्षा अधिकारी कमलेश पटेल का विशेष साथ रहता है।

सक्षम जन फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद जैन, प्रदीप पाटिल, ओम कुमार ओझा, सुश्री नीतू बंछोर, स्नेहा रीति रिगरी डहरिया भारती हिरवानी सरपंच रुपेश चंद्राकर, पंच श्रीमती पुन्नी कुर्रे, पंच मन्थिर साहू, पंच राजकुमार यादव, तिरिथ राम कुर्रे, द्वारिका जोशी, परदेसी बंजारे, श्रीमती भुनेश्वरी, श्रीमती परेम गायकवाड, शिक्षक उपकार चंद्राकर, विक्रम कुर्रे एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *