गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के सुजातपुर के पास सेमराध निवासी दो सगे भाई ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंचे परिजनों से दोनो युवकों को निजी हास्पिटल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक सेमराध- महमदपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद सिंह के दो बेटे सत्येन्द्र सिंह और विजेन्द्र सिंह सोमवार की सुबह अपनी बाइक से ड्यूटी जा रहे थे कि अचानक सुजातपुर में पहुंचने पर सड़क पर तेजी से जा रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गये और घायल हो गये। दोनो घायल युवकों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। मालूम हो कि बाइक सवार युवक अपने ही साईड से जा रहे थे लेकिन ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से दोनो युवक घायल हो गये जिससे एक युवक का हाथ तथा दूसरे युवक का पैर टूट गया है। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने आकर घायल युवकों को निजी हास्पिटल में भर्ती कराया। जिस टैक्टर से युवकों को चोट लगी है वह टैक्टर भी सेमराध का ही है। घायल दोनो युवक सेमराध में स्थित एक इंटर कालेज के प्रबन्धक के बेटे है।
Discussion about this post