राज्य

दो दिवसीय खेलकूद प्रशिक्षण का हुआ समापन

बरहज, देवरिया। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता का सकुशल समापन एवम पुरस्कार वितरण सदर सांसद श्री रमापति राम त्रिपाठी जी द्वारा किया गया। सांसद ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री राधेश्याम शुक्ला भी मौजूद रहे और सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के प्रयासों के बारे में बताया।100 मीटर दौड़ सब जूनियर वर्ग में बालक विनय कुमार निषाद प्रथम बालिका कुसुम खरवार प्रथम,जूनियर वर्ग बालक आदर्श कुमार सिंह प्रथम बालिका सीमा प्रथम,सीनियर वर्ग बालक अमन प्रथम बालिका प्रीति चौरसिया प्रथम:

800 मी सब जूनियर वर्ग बालक शंभू प्रथम बालिका शालिनी सिंह प्रथम,जूनियर वर्ग बालिका काली सिंह भागलपुर प्रथम,सीनियर वर्ग बालिका आंचल कुमारी बनकटा प्रथम:

लॉन्ग जंप सब जूनियर वर्ग विनय कुमार निषाद गौरी बाजार प्रथम, 400 मीटर दौड़ जूनियर में  प्रथम स्थान, बालक में सत्यवीर प्रसाद पथरदेवा  तथा बालिका में अंचल गुप्ता, देवरिया सीनियर वर्ग में नितेश कुशवाहा , भागलपुर 200मीटर दौड़ जूनियर बालक आकाश यादव, भटनी बालिका शिवानी यादव, रुद्रपुर, 200मीटर  सीनियर  बालक अमन , गौरी बाजार बालिका सुष्मिता , देवरिया 200मीटर सब जूनियर  बालक सचिन गोंड, रामपुर कारखाना, कबड्डी सब जूनियर वर्ग बालक पथरदेवा विजेता भलुअनी, उपविजेता सीनियर वर्ग कबड्डी बालक विजेता उपविजेता देसही देवरिया कबड्डी जूनियर बालक विजेता देसाई देवरिया बालिका  विजेता गौरीबाजार उपविजेता पथरदेवां वॉलीबॉल (सब जूनियर) महिला विजेता बैतालपुर उपविजेता गौरी बाजार दो दिवसीय खेल के समापन के समय नीतीश राय ज़िला युवा कल्याण अधिकारी , ज़िला क्रीड़ा अधिकारी राज नारायण प्रसाद , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वसुधा पांडेय , नीरज मिश्र , निखिल आनंद और संतोष कुमार उपस्थित रहे।

 

Vinay Mishra