देवरिया। देवरिया में लघु कृषक कृषि व्यापार संघ द्वारा प्रायोजित किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के निदेशकों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हो गया। एक स्थानीय होटल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वूमेन चाइल्ड एण्ड यूथ डेव्लपमेंट (निवसीड) के द्वारा किया गया। अनुपालन एवं व्यवसाय योजना विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान, निवसीड के निदेशक विमल दूबे ने किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के निदेशकों एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को कृषि उद्यमिता, किसान उत्पादक संगठन के उद्देश्यों, सीईओ एवं निदेशक मंडल के दायित्यों, एफपीओ के क्रेडिट एवं मार्केट लिंकेज, व्यवसाय योजना, विपणन एवं प्रसंस्करण, वैधानिक प्रावधानों, बुक कीपिंग एवं लेखा संबंधी, आगामी वित्तीय वर्ष की कार्य योजना तथा अन्य विभागों से कंवर्जेंस आदि पर विस्तार से जानकारी दी । निवसीड के एक्सपर्ट भूपेश व शिप्रा ने भी विकासपरक जानकारी दी, इस दौरान बाबा राघवदास एफपीसी के चेयरमैन ज्ञानेश्वर सिंह ने वित्तीय कार्ययोजना, मत्स्यजीवी एफएफपीसी के चैयरमैन निषाद जितेन्द्र भारत ने किसानों के ट्रेनिंग व प्रमाण पत्र की उपलब्धता। लारी एफपीसी के चैयरमैन सुर्य प्रकाश कुशवाहा ने मछली आचार की तैयारी व मार्केटिंग की बात उठाई तो, वहीं काकोरी एफएफपीसी के चेयरमैन गणेश प्रसाद कश्यप ने किसानो को जोड़ने में आरही दिक्कतों से अवगत कराया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन एक दिवसीय क्षेत्र परिभ्रमण जिले के किसान उत्पादक संगठन में करवाया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों के एफपीओ ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर में पंकज सिंह, राजन तिवारी, गजानंद मौर्य, जितेन्द्र कुमार निषाद,सर्वेश कुमार, दीनानाथ निषाद, रंजन कुमार, हरेराम कुशवाहा,संजीव कुमार, सुशील कुमार, हनुमान जायसवाल, ऋतुराज,कन्हैयालाल,सुदर्शन सिंह, यशवीर सिंह, जयगोविंद कुशवाहा, ब्रज किशोर तिवारी आदि दर्जनों बीओडी व सीईओ मौजूद रहे।
Heeramandi The Diamond Bazar: क्या संजय लीला भंसाली की मल्टी स्टारर ‘हीरामंडी’ दिखा पाएगी कमाल.