दो दिनों की बारिश ने खोली नगर पंचायत भलुअनी की पोल

Updated: 03/07/2023 at 11:38 AM
IMG-20230703-WA0010
भलुअनी, देवरिया । बारिश का मौसम शुरू होते ही नगर पंचायत निवासियों की मुश्किलें बढ़ गयीं हैं उन्हें काफी उम्मीदें थी कि नगर पंचायत बनने के बाद शीघ्र ही समस्याओं का निवारण व विकास कार्यों की गति जोर पकड़ेगी । नगर पंचायत बनाये जाने के बाद जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ अध्यक्ष व सभासद का चुनाव किया था कि हमारी मुश्किलें कम होगीं व सुविधाएं मिलेंगीं पर उनकीं यह उम्मीदें महज दो चार दिनों की बारिश में दम तोड़ती नजर आ रहीं हैं ।
पिछले चन्द दिनों की बारिश ने नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर पानी निकासी व स्वच्छता के इंतजाम की पोल खोलकर रख दी है ।

बाजार में पानी निकासी व स्वच्छता सम्बन्धी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही होने से मुख्य चौक से दक्षिण तरफ ज्ञानप्रकाश इंटर कालेज गेट से सटे सारी दुकानों में नाले का पानी कचरा सहित घुटनों तक घुस जा रहा है जिसे दुकानदारों द्वारा स्वयं निकाला जा रहा है, लगभग यही स्थिति शिव मंदिर रोड़ की भी है ।
सबसे बुरी दशा नगर पंचायत कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर सड़क से सटे कूड़े के ढेर और जलजमाव की वजह से है । सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में कचरा तैरता दिखायी दे रहा है जिससे आसपास स्थित परिवारों व आने जाने वाले लोंगों को कूड़े की दुर्गंध से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही गम्भीर बीमारियों के होने का खतरा मंडरा रहा है ।

इन समस्याओं का सामना कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदारों की अनदेखी से जलभराव व जगह जगह कूड़े के ढेर सरकार के स्वच्छ व स्वस्थ भारत मिशन के दावों को खोखला कर रहें हैं ।
First Published on: 03/07/2023 at 11:38 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India