रूद्रपुर देवरिया–
मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भादिला दोयम मे वीते दिन गाव के दाक्षिण स्थित भगड़ा मे नहाने गये एक दोस्त के बचाने में दो दोस्त की मृत्यु डुवने से हो गयी जिससे गाव में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया जहां दो शव पंचनामा के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया शव पहुंचते ही घर में चीख-पुकार मच गई तो पूरा गांव गमगीन हो गया।
मालूम हो कि शनिवार को भदिला दोयम निवासी अंकित सिंह उम्र 22 वर्ष पुत्र अनिल सिंह व सनी सिंह उम्र 24 वर्ष पुत्र मनमोहन सिंह तथा रिस्तेदारी मे आये उधारी गोंडा जनपद के बिस्कोहर निवासी हर्ष सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र रमाकांत सिंह गांव के दक्षिण में स्थित भगडा नाला में नहाने गए जिसमें अंकित व हर्ष नहाने के दौरान पैर फिसलने से डूबने लगा दोस्त को डूबते हुए अनिल ने भी जान की परवाह किए बगैर नदी में कूद गया जहां पानी गहरा होने के नाते तीनों डूब गए डुवने की खबर मिलते ही गांव वाले जुट गए जहां सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह बरहज एसडीएम संजीव कुमार यादव क्षेत्राधिकारी देव आनंद वह तहसीलदार सतीश कुमार मौके पर पहुंच गए जहां काफी मशक्कत के बाद तीनों को निकाला गया जिसमें सनी की मृत्यु हो गई थी हर्ष व अंकित की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया जहा परिजन के रजामंदी पर हर्ष व अंकित का शव पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया तथा सन्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव घर आते ही कोहराम मच गया सन्नी का दाह संस्कार गांव की स्थिति शमसान घाट पर किया गया जहां रत्नेश्वर सिंह मकसूदन सिंह नवनीत सिंह राजेंद्र सिंह सहित उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई।
Discussion about this post