बरहज,देवरिया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं कानून सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उद्यमियों ने औद्योगिक आस्थान उसरा बाजार में सफाई कर्मचारियों के नियुक्ति एवं खराब स्ट्रीट लाइट को बदलवाने की मांग की, जिसपर डीएम ने आवश्यक कार्यवाही के लिए यूपीसीडा को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाली विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 110 लक्ष्य के सापेक्ष 103 एप्लीकेशन बैंक को भेजे गए, जिसमें से 46 को मंजूरी मिली और 26 में डिसबर्समेंट हो चुका है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत 96 लक्ष्य के सापेक्ष 247 आवेदन बैंक के पास भेजे गए जिसमें बैंक ने 105 को स्वीकृति दी और 59 प्रस्ताव में डिसबर्समेंट हुआ है। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद योजना में 35 स्वीकृत प्रस्तावों के सापेक्ष 21 में डिसबर्समेंट हुआ है।
डॉक्टर शैलेंद्र ने किया मुख्यमंत्री से शिकायत
जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग एवं जिला अग्रणी प्रबंधक को आपसी समन्वय स्थापित कर बैंकों में लंबित रोजगार सृजन के प्रस्तावों में डिसबर्समेंट तेज करने का निर्देश दिया। ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट के दौरान प्राप्त हुए प्रस्तावों में 80 इंटेंट जीबीसी के लिए तैयार हैं। डीएम ने कहा कि निवेशकों से संपर्क स्थापित कर निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारा जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि औद्योगिक आस्थान उसरा बाजार को फोर लेन से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
उद्यमियों ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार में कोई फायर स्टेशन न होने का मुद्दा भी उठाया। बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, पूर्व एमएलसी एवं उद्यमी महेंद्र यादव, पूर्व विद्यायक एवं उद्यमी रविन्द्र प्रताप मल्ल, उपायुक्त उद्योग खुशबू सिंह, उद्यमी शक्ति गुप्ता, जेपी जायसवाल, संजीव अरोड़ा, सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।