मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 15 दिसंबर को 401 जोडो का होगा विवाह

Updated: 13/12/2023 at 12:42 PM
Under the Chief Minister's Mass Marriage Scheme, 401 couples will get married on December 15.
बरहज, देवरिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी लाल बहादुर ने बताया है कि 15 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से महाराजा अग्रसेन इण्टर कॉलेज, देवरिया के प्रांगण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 401 जोडो का विवाह कराया जाना है।
यह योजना समस्त वर्गों हेतु संचालित है। योजना के अन्तर्गत वैवाहिक जोडे में प्रति जोडा कुल रु० 51 हजार व्यय होगा, जिसमें रू0 35000.00 (रु० 40000.00 विधवा / परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं को) कन्या के बैंक खातें में तथा रू0 10000.00 गृहस्थी के सामग्री तथा कन्या के वस्त्र-आभूषण आदि (रु० 5000.00 विधवा/परित्यक्ता / तलाकशुदा महिलाओं के मामले गे) दिया जायेगा तथा रू0 6000.00 भोजन, टेन्ट आदि पर व्यय किया जायेगा।

स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
First Published on: 13/12/2023 at 12:42 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India