दमोह : जिले की एम.एल.बी. कन्याशाला की छात्राओं एवं उमरी हायर सेकण्ड्री स्कूल के विद्यार्थियों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ममता एचआईएमसी संस्था के सहयोग से महिला थाना दमोह में बाल अधिकार एवं संरक्षण पखवाडा के तहत एक्स्पोसर विजिट कराई गई। विजिट का उद्देश्य बच्चों का पुलिस के प्रति जो नकारात्मक रवैया है, या डर है उसको दूर करके उनको बाल हितेषी एवं अपनी बात उन तक खुलकर रखना है। इस दौरान एडीशनल एसपी संदीप मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजीव मिश्रा, प्राचार्य उमरी रमेश व्यास एवं स्टाफ जेंडर प्रभारी निशा असाटी, एमएलबी स्कूल जिला समन्वयक वीरेंद्र जैन, उप निरीक्षक गरिमा, एस.जे.पी.यू. से विक्रम दांगी, प्रतिभा चौबे सहित शिक्षक एवं पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस के कार्य, बच्चों के अधिकार, बाल संरक्षण के मुद्दे, सायबर सुरक्षा, बच्चों के संबंध में बने कानून जैसे पोक्सो एक्ट-12, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम एवं बाल भिक्षा वृत्ति कानून, बच्चों की सहायता हेतु विभिन्न तंत्र आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को बाल मैत्रीपूर्ण कक्ष का भ्रमण कराया गया, इस दौरान बताया गया बच्चों के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार किया जाता है। एडीशनल एसपी श्री मिश्रा द्वारा बच्चों को अपना नंबर दिया गया की यदि विद्यार्थियों को कोई भी समस्या हो तो दिये गये नंबर पर कॉल कर सकते हैं। वीरेंद्र जैन जिला समन्वयक द्वारा शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।