University exams begin amid tight security
बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय में एम ए की परीक्षाएं आज शुरू हो गई है स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा प्रारंभ हो गई है। गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए केंद्र अध्यक्ष सहित सहायक केंद्र अध्यक्ष बनाए गए हैं। महाविद्यालय में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नवगठित नियंता मंडल सक्रियता के साथ अपने कार्य में जुड़ गया है। आज प्रातः काल 9:00 बजे से 12:00 बजे तक की परीक्षाएं महाविद्यालय में हुई है। दिन में 1:00 बजे के बाद दूसरी पाली की परीक्षा प्रारंभ हुई। केंद्र अध्यक्ष प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की परीक्षा शांति सुचिता एवं पारदर्शिता के बीच प्रारंभ हो गया है। इसमें महाविद्यालय के शिक्षक कर्मचारी का सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में हुआ आयोजित कार्यक्रम